जिले मे कोरोना से 16वीं मौत
मेडिकल कॉलेज शहडोल मे भर्ती था मरीज, एक्टिव केस अब 49
उमरिया। जिले मे कल कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु हो गई। मृतक पाली जनपद का निवासी बताया गया है जो विगत दिनो मेडिकल कॉलेज मे हुई जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया था। इसके सांथ ही कोरोना से मृतकों की संख्या अब 16 हो गई है। कल जिले मे 3 नये मरीज चिन्हित किये गये जबकि 5 को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 23 मार्च से लेकर अब तक कुल1103 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमे से 1038 ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं 49 संक्रमितों का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों तथा होम आईसोलेशन के जरिये इलाज किया जा रहा है।
जिले मे कोरोना से 16वीं मौत
Advertisements
Advertisements