जिले मे आयोजित किया गया टीकाकरण सत्र

जिले मे आयोजित किया गया टीकाकरण सत्र
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर सीपी शाक्य ने बताया कि मानपुर मे 2600, पाली में 2700 एवं करकेली मे 3200 व्योक्तियो के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत युवाओ एवं बुजुर्गो ने उत्साहपूर्वक टीकाकरण कराया। जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय परियोजना में नीलेश केशरवानी पिता जीतेंद्र केशरवानी एवं राहुल सेन ने कोविड-19 की पहली डोज प्राप्त की। उन्होने कहा कि टीकाकरण लगने के बाद मैं पूर्णत: स्वस्थ्य हूं। उन्होने जिलेवासियो से भी अपील की है कि वे टीकाकरण के कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए टीकाकरण कराए। यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है। उन्होने कहा कि आनलाईन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीका के लिए पंजीयन कराना आसान है। इसलिए आवश्यक है कि आप सभी टीका लगाएं अपने तथा अपने परिवार को कोरोना की तीसरी लहर से बचाये। महानदी बैरियर मे 10 लोगों को, ग्राम पंचायत देवरा मे 10, भरौला सहित अन्य निर्धारित टीकाकरण स्थलों में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीकाकरण स्थलों के निरीक्षण हेतु 96 अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई थी, जिनके द्वारा टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया गया।

ग्राम सेवा अभियान कैम्पों का किया गया आयोजन
उमरिया। मानपुर तहसील के निम्नानुसार ग्रामों, पटवारी हलकों मे राजस्व सेवा अभियान एवं ग्राम सेवा अभियान कैम्प का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पडखुरी, इंदवार, मझोखर, सुखदास, बकेली, माला, सिगुड़ी, गोवर्दे, मानपुर मे शामिल है।

राष्ट्रगान के गायन के साथ हुई शासकीय काम काज की शुरूआत
उमरिया। संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे माह के प्रथम दिन 1 जुलाई को राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान के गायन के साथ शासकीय काम काज की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित कार्यालय प्रमुख उपस्थित।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *