जिले मे अलग-अलग हादसों मे 4 महिलाओं की मौत
महिला की संदिग्ध मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रोड पर एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। महिला का नाम रूपा पति गिरधारी कुशवाहा 32 निवासी बगैहा कालेज रोड बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतका भतीजे के सांथ अपने घर पर ही थी। रात्रि मे खाना खाने के बाद अचानक उसके पेट मे दर्द शुरू हो गया। सुबह वह अपने कमरे मे मृत पाई गई। यह देखने पर उसके भतीजे ने घटना की जानकारी मृतका के अन्य रिश्तेदारों को दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कल रात महरोई विजय सोता पुल सोन नदी के पास अज्ञात महिला की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी गणेश प्रसाद पिता स्व. रामप्रसाद मिश्रा 38 साल निवासी ग्राम मुगवानी ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त महिला की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
सर्पदंश से महिला की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया मे सर्पदंश से एक महिला की मृत्यु हो गई। मृतिका का नाम नीलू पति लवलेश कुशवाहा 26 साल निवासी ग्राम सलैया की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका अपने मढिया खेत मे काम कर रही थी, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की थी आत्महत्या
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे विगत दिवस एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण दहेज प्रताड़ना सामने आया है। पुलिस ने जॉच के बाद पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज, हत्या,आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती सीता पति महेन्द्र पाल 21 साल निवासी ग्राम चिल्हारी बीती 4 जून को अपने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। आत्महत्या के कारणो की पुलिस जांच के दौरान सामने आया था, कि शादी के बाद से महिला का पति महेन्द्र पाल, मोहन पाल मुन्नी बाई एवं कलपना पाल द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताडित करते थे। उनकी प्रताडना से तंग आकर ही महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 304बी, 34, 3/4 दहेज अधिनियम का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है।
दुर्घटना मामले मे कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। शहर के रीवा रोड़ पुराना पड़ाव जैन मंदिर के सामने कल तेज गति से लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है आयुष पिता अरविन्द जैन 28 वर्ष निवासी गांधी चौक उमरिया जैन मंदिर के सामने खड़ा था,तभी पीछे से लापरवाही पूर्वक एक्सयूवी कार चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने एक्सयूवी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पैली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामकुमार पिता बिहारी यादव 38 साल निवासी ग्राम पैली के सांथ स्थानीय निवासी बालकरण सिंह गोड द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।