बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले मे अब तक 78444 फार्म भरे जा चुके हैं। जिसमे जनपद पंचायत करकेली मे सर्वाधिक 30175, जनपद पंचायत मानपुर मे 25000, जनपद पंचायत पाली मे 9748, नगर पालिका परिषद पाली में 2618, नगर पालिका परिषद उमरिया में 3771, नगर परिषद चंदिया मे 2256, नगर परिषद मानपुर मे 2665 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद मे 2211 आवेदन पत्र शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी के निर्देशन मे जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डो मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरवाये जा रहे हैं। इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड बनाने, हितग्राहियों का बैंक खाता खुलवाने तथा खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है।
जिले मे 78444 हितग्राहियों ने भरे लाडली बहना योजना के फार्म
Advertisements
Advertisements