जिले मे 7273 किसानों ने कराया पंजीयन
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि जिले मे 35 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से अब तक 7273 किसानो ने गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन कराया है। उन्होने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्या. उमरिया आजासेवा मे 273 किसानो, चंदिया में 189 किसानो, कौडिया मे 267 किसानो, कौडिया 22 मे 213 किसानो, ददरौडी मे 330 किसानो, पथरहठा में 219 किसानों, बिलासपुर में 111 किसानो , करकेली में 153 किसानो, घुनघुटी में 95 किसानो, चौरी में 61 किसानो, मानपुर में 392 किसानो, बल्हौड में 234 किसानो, नवगंवा में 288 किसानों, गढपुरी में 158 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ई उपार्जन पोर्टल पर रबी विपणन वर्ष 2021- 22 मे समर्थन मूल्य पर गेहंू के उपार्जन हेतु किसानों को गिरदावरी किसान एवं कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र पर गिरदावरी किसान एप के माध्यम से करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसानों का पंजीयन 20 फरवरी तक किया जाएगा तथा सत्यापन का कार्य 25 फरवरी तक किया जाएगा।
जन चौपाल मे 17 लोगों का मौके पर किया गया निराकरण
उमरिया। शासकीय योजनाओं का मैदानी क्षेत्र मे क्रियान्वयन तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत नयागांव मे चौपाल लगाकर विभिन्न विभागो के अधिकारियो की उपस्थिति मे समस्यायें सुनी गई। जन चौपाल मे खाद्य विभाग के 8 शिकायतो मे 2 का, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की 80 मे से 12 का, श्रम विभाग की दो मे दो का, सामाजिक न्याय विभाग की चार शिकायतो में एक का मौके पर निराकरण किया गया है। वही राजस्व विभाग की 52, विद्युत विभाग की 5, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग की 6, कृषि की 4, वन विभाग की 1 शिकायत लंबित है उन विभाग के अधिकारियों को समय सीमा मे प्रकरण का निराकरण कर आवेदकों को निराकरण से अवगत करानें के निर्देश दिए गए है।