जिले मे 60 जगहो पर संपन्न हुआ वैक्सीनेशन का कार्य
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 60 जगहो पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पाली विकासखण्ड मे 16 जगहो पर, मानपुर मे 15 जगहो पर तथा करकेली विकासखण्ड मे 29 जगहो पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि है टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है। कोविड महामारी से बचने हेतु अपने तथा अपनों का टीकाकरण अवश्यक रूप से कराए। उन्होने कहा कि टीकाकरण कराने हेतु कोविन गर्वरमेंट इन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराते हुए अपना स्लाट बुक करें और अपना टीकाकरण कराए।
जिले मे 60 जगहो पर संपन्न हुआ वैक्सीनेशन का कार्य
Advertisements
Advertisements