जिले मे 11 नये कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा-गाईडलाईन का पालन करें
उमरिया। मप्र शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिससूचना अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे पूर्व घोषित कलस्टर कंटेनमेंट जोन के अतिरिक्त 11 नये कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किये हैं। इनमे करकेली विकासखण्ड के वार्ड नंबर 8, पाली विकासखण्ड के बडवाही, गोरइया टोला, महरोई तथा करकेली विकासखण्ड के सिंगलटोला, वार्ड नंबर 8 तथा विनोवा मार्ग उमरिया शामिल है। सांथ ही कंटेनमेंट जोन के लिए दल का गठन किया है, जिसमें संबंधित तहसील के एसडीएम, एसडीओपी पुलिस, सीईओ, डाक्टर तथा नोडल अधिकारी सम्मिलित हैं। कलेक्टर ने दल को मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशो का पालन करने हेतु निर्देशित किया है।
रिपोर्ट आने तक मरीज को करें होम आईसोलेट
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ, पाली, करकेली, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पाली, मानपुर, करकेेली तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया, पाली, नौरोजाबाद, चंदिया मानपुर से कहा है कि वर्तमान में पाजीटिव पाये गए केसों को पूर्व की भांति कंटेनमेंट एरिया घोषित कर नियमानुसार संबंधित केस की कान्ट्रेक्ट टेसिंग की जाए तथा संपर्क मे आने वाले सभी व्यक्तियो की अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए। साथ ही जिन मरीजो के सेंपल लिए जाए उन्हे रिपोर्ट आने तक घर पर होम आइसोलेट किया जाए।
पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने लगवाया टीका
शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कल नौरोजाबाद स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाया। इस मौके पर उन्होने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण मे कोताही न बरतें। सांथ ही कोरोना से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें।
जिले मे 11 नये कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
Advertisements
Advertisements