जिले मे 100 से कम एक्टिव केस
कल भी मिले 14 कोरोना संक्रमित, 32 को किया गया डिस्चार्ज
बांधवभूमि, उमरिया। जिले मे कोरोना संक्रमण मे नरमी आने के कारण एक्टिव मामलों की तादाद 100 से कम रह गई है। हलांकि मरीजों का आना अभी भी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। शुक्रवार को महामारी के 14 नये केस सामने आये हैं। इसी दौरान 32 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सक्रिय मामलों की संख्या अब 89 बताई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा के मुताबिक जिले मे कल 933 लोगों की जांच की गई। वहीं जांच हेतु भेजे गये सेम्पल मे से 518 की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। संक्रमितों मे से 87 का होम आयसोलेशन जबकि 2 का कोविड सेंटरों के जरिये उपचार किया जा रहा है।
जिले मे 100 से कम एक्टिव केस
Advertisements
Advertisements