जिले भर मे हुआ मन की बात का प्रसारण

मंत्री सुश्री मीना सिंह परासी, विधायक शिवनारायण ने जोहिला भवन मे सुना संदेश
बांधवभूमि, उमरिया
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुचर्चित कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपीसोड का रविवार को जिले भर मे प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिसमे जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ग्राम परासी मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना। वहीं बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने नौरोजाबाद सिथत जोहिला भवन मे मन की बात का श्रवण किया। मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम पंचायत भवनों तथा नगरीय निकायों मे वार्ड स्तर पर व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, उप यंत्री देव कुमार गुप्ता, संजय तिवारी, अखिलेश सिंह, चंद्र शेखर शुक्ला, निशांत मिश्रा, हेमलाल, संदीप सोंधिया सहित अन्य नगारिक उपस्थित थे। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली मे भी प्रधानमंत्री के मन की बात का श्रवण किया गया। जिसमे जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, युवा टीम से हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, माया सिंह, नंदिनी सोनी, बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू छात्र सुशील द्विवेदी, अंजली प्रधान, जनसेवा मित्र नरेंद्र रजक, आरती पनिका, जूही कोल, अमित गुप्ता, आयुषी सोनी आदि उपस्थित थे।
बरबसपुर मे की ग्रामीणों से की मुलाकात
शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस ग्राम बरबसपुर पाली मे ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्यायें सुनी एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियो को निर्देशित किया। इस मौके पर मंत्री ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति कृत संकल्पित है। आज गांव की सड़के पक्की होने से आवागमन सुगम हुआ है। लोगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, जिससे किसानों की खेती, बच्चों की पढ़ाई आदि बिना बाधा के संपन्न हो रही है। सुश्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को आर्थिक रूप सशक्त बनाने लाड़ली बहना योजना संचालित की है। योजना के तहत 10 जून को महिलाओं के खाते मे एक हजार रूपये अंतरित किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जनता से लाभ लेने की अपील की।
श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण
जिला प्रवास के दौरान सुश्री मीना सिंह ने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिम्माडोगरी मे राजेश यादव सचिव के यहां चल रही श्रीमद्भागवत पुराण कथा मे पहुंची। यहां मंत्री ने भगवत लीला के प्रसंगों का श्रवण किया और भगवान की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भारी तादाद मे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इसी तरह जन जातीय कार्य मंत्री ने मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमिलिहा मे भी श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *