जिले के 68 बीज दुकानो के लायसेंस निलंबित
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर जिले के दर्जनों बीज व्यापारियों के लायसेंस निलंबित कर दिए गयेहैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि बीज विक्रय अनुज्ञप्तिधारियों से प्रतिष्ठानो मे भण्डारित बीज एवं कृषको को वितरित किये गये बीज की जानकारी प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया था। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा बीज विक्रय प्रतिष्ठानों मे जाकर पत्र प्रदाय किये गये थे, इसके बावजूद बीज विक्रय प्रतिष्ठानो द्वारा निर्धारित प्रपत्र मे जानकारी प्रस्तुत नहीं किये गये। जिसके बाद बीज अधिनियम मे विहित प्रावधान के तहत उक्त अनुज्ञप्तिधारी प्रतिष्ठानों के अनुज्ञापन पत्र निलंबित किए गए हैं। इनमे मेसर्स संजय शुक्ला, शुक्ला बीज भण्डार महरोई विख करकेली, मेसर्स लवकेश दुबे, मां अम्बे बीज भण्डार चंदवार सहित करीब 68 अनुज्ञप्तिधारी प्रतिष्ठान शामिल हैं। जिनकी अनुज्ञप्तियां आगामी आदेश तक के लिये निलंबित करने के साथ प्रतिष्ठान मे भण्डारित बीज का परिवहन एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
Related
Advertisements
Advertisements