जिलाबदर पर चोरी का आरोप

जिलाबदर पर चोरी का आरोप
उमरिया। जिले के नौराजाबाद अंतर्गत वार्ड नं. 14 कुदरी मे एक व्यक्ति के घर से सोने, चांदी के जेवर और कपड़े चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है। जिस पर पीडि़त द्वारा पुलिस मे लिखित नामजद शिकायत प्रस्तुत की है। घटना की जानकारी देते हुए रेखा पति रवि यादव ने बताया कि गत दिवस रात को वे अपने घर मे सो रहे थे, तभी बगल वाले कमरे से कुछ आवाजें सुनाई दी। जागने पर देखा की राजेश यादव उर्फ चकुआ कुछ लेकर भाग रहा है। जिसे पकडऩे की कोशिश की तो वह धक्का देकर मोटर साईकिल से फरार हो गया। पति-पत्नि ने घर मे आकर पाया कि उनके सोनी, चांदी के जेवर, कपड़े आदि गायब हैं। सुबह होने पर चकुआ और उसकी पत्नी फिर रेखा के घर आये और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। जाते-जाते चकुआ ने यह भी कहा कि मै जिला बदर हूं, फिर भी अपने घर मे शान से रह रहा हूं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। फरियादी ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

महिला से की छेड़छाड़
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र.13 झिरिया मोहल्ला मे एक महिला के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी गुल्लू उर्फ गुलाबुद्दीन खान निवासी वार्ड क्र्र. 13 झिरिया मोहल्ला पाली मोहल्ला के ही एक महिला के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। महिला द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 क (1)454 घ(1)के तहत मामला कायम किया गया है।

महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लहंगी मे एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस के अनुसार फरियादी लक्ष्मी बाई पति कैलाश बैगा 42 साल निवासी ग्राम लहंगी ने इस आशय की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई है कि वह खेत से घर वापस आ रही थी, तभी उसी गांव का सरजन पिता मोहन बैगा व कैलशिया पति सरजन बैगा ने उसके साथ मारपीट करने लगा। फरियादी का यह भी आरोप है कि वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बंजिरया टोला मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद पिता मिठाईलाल यादव 45 साल निवासी बंजिरया टोला किसी काम से कही जा रहा था तभी हीरालाल यादव, फूलचंद यादव, सुंदरलाल यादव एवं सुग्रीव यादव सभी निवासी बंजरिया टोला वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *