शहडोल। बुधवार की देर रात अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में जिला स्तरीय
सघन नाईट कॉम्बिंग गश्त कराई जाकर वारंटियो की धड़पकड़ की कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को पहले से लक्ष्य चिन्हित करके अधिक से अधिक तामीली हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक शहडोल के आदेश पर विभिन्न टीम बनाकर अधिकतम बल के साथ एक ही समय पर पूरे जिले में गश्त शुरू की गई । यह मुहिम पूरी रात चली और गश्त में एक ही रात में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाई से बदमाशों के अंदर हडकंप देखने को मिला। देर रात्रि तक एडीजीपी शहडोल जोन डी. सी. सागर और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक स्वयं फील्ड पर मौजूद रहे जिनके द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई ।कॉम्बिंग गश्त में शामिल होकर संबंधित थाना प्रभारियों और पुलिस टीमों को निर्देशित किया गया। जिला मुख्यालय की टीमों को देर रात पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा स्वयं ब्रीफ करके रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में अनुभागों में अनुविभागीयअधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों मय टीम रवाना की गई । रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान 38 स्थाई वारंट 228 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
Advertisements
Advertisements