बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे एक दिवसीय भ्रमण पर आज 31 जनवरी को उमरिया आएंगे। श्री कांवरे 31 जनवरी को प्रात:10 बजे स्थानीय सर्किट हाउस उमरिया मे जनप्रनिधियो की बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे विकास यात्रा के तैयारियों के संबंध मे समीक्षा बैठक, तत्पश्चात जल जीवन मिशन के कार्यो का स्थल निरीक्षण एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों मे सम्मिलित होने के पश्चात रात्रि 8 बजे उमरिया से जिला कटनी के लिए प्रस्थान करेंगें।
सीमांकन के 9 प्रकरणों मे मौके पर की माप
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी के निर्देशन मे सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। 29 जनवरी को 9 प्रकरणों पर मौके पर माप की गई तथा 32 प्रकरणों पर रिपोर्ट तहसील मे जमा की गई है। इसी तरह अब तक 1176 सीमांकन के प्रकरणों मे मौके पर माप की गई एवं 1041 सीमांकन के प्रकरणों मे तहसील रिपोर्ट तहसील मे जमा की गई है।