जिला पंचायत मे समीक्षा बैठक आज
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास के द्वारा सबकी योजना सबका विकास अभियान कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध मे जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज 10 जनवरी 2022 को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधित अधिकारियों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जनवरी तक
उमरिया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन 23 से 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। अभियान मे पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो विमुक्ति की खुराक दी जाएगी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के प्रथम दिवस 23 जनवरी 2022 को टीम-बी द्वारा बूथो पर बच्चों को पोलियो ड्राप की खुराक दी जाएगी। अभियान की शेष तिथियां 24 एवं 25 जनवरी को घर-घर जाकर इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोई बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटा तो नहीं है। यदि ऐसा पाया जाएगा तो मौके पर स्वास्थ्य टीम के द्वारा पोलियो विमुक्ति दवा की खुराक दी जाएगी। ऐसे बच्चो की अंगुलियों एवं घरो पर निशान के साथ टेलीशीट के साथ-साथ रिपोर्टिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अभियान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए है।