उमरिया। मप्र शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल के पत्र के परिप्रेक्ष्य मे मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्वत ने जिले में वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूर्व मे घोषित किए गए क्लस्टर जोन के अतिरिक्त जिला जेल उमरिया शहरी क्षेत्र उमरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। कंटेनमेंट एरिया मे दल का गठन किया गया है जिसमें इंसीडेंट कमाण्डर नेहा सोनी एसडीएम, पुलिस नोडल अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, हेल्थ टीम नोडल अधिकारी डा.सीपी शाक्य तथा अनिल सिंह नोडल अधिकारी कोविड -19 को शामिल किया गया है। इसी तरह इंसीडेंट कमाण्डर पुलिस, हेल्थ टीम नोडल, कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस, नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आवश्यकतानुसार कान्टेक्ट ट्रेकिंग, कंटेनमेंट इन्फोर्समेंट टीम, एक्टिव सर्विलेंस टीम, सुपरवाईजर मेडिकल टीम, काउंसलिंग टीम का गठन कर ड्युटी लगाते हुए समस्त कार्यवाही करते हुए दैनिक आईडीएसपी कार्यालय उमरिया की ईमेल आईडी मे अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे।
जिला जेल कंटेनमेंट एरिया घोषित
Advertisements
Advertisements