बांधवभूमि, उमरिया
जेल अधीक्षक डीके सारस ने बताया कि आज जिला जेल उमरिया मे जिला चिकित्सालय उमरिया के चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार कर दवाईया वितरित की गई। इस दौरान पचास बंदियों का खून जाँच, परीक्षण कराने तथा रिपोर्ट प्राप्त होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उमरिया या मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन एमएस सर्जरी विभाग डॉ. केसी सोनी, एमएस सर्जरी डॉ.अनामिका तिवारी, एमडी पैथालाजिष्ट डॉ. मुकुल तिवारी, आरएमओ डॉ. संदीप सिंह, एमएस आर्थो डॉ. सीएन रूहेला, डॉ. एसके जैन एवं जेल चिकित्सक उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक डीके सारस ने बताया कि सम्पूर्ण डॉक्टर की टीम ने कुल 78 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं 37 बंदियों को जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज शहडोल के लिए रिफर किया गया। डॉ. एमके जैन के द्वारा सभी बंदियों के स्वास्थ्य पुस्तिका अनुसार उन्हें उपचार हेतु रिफर किया जा रहा है। इस अवसर पर 50 बंदियों के खून की जाँच भी की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे उप अधीक्षक एमएस मरावी तथा ड्यूटीरत प्रहरी रमन विश्वकर्मा, कुलदीप, हिम्मत सिंह, वंशपति प्रसाद मुख्य प्रहरी एवं प्रहरी लक्ष्मी झारिया, एवं अन्य ड्यूटीरत अधिकारी, कर्मचारी ने बंदियों को अनुशासन मे रखकर बंदियों को चिकित्सक के समक्ष पेश कराया। बंदी अपना उपचार कराकर प्रसन्नचित्त रहे।
जिला जेल उमरिया मे स्वास्थ्य शिविर संपन्न
Advertisements
Advertisements