जिला चिकित्सालय को मिली दो एम्बुलेंस तथा हीमो डायलिसिस मशीन की सौगात

शहडोल/सोनू खान।
कल जिला चिकित्सालय शहडोल को कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट डॉ. सतेन्द्र सिंह के अथक प्रयासो से जिला अस्पताल को दो नई एम्बुलेंस जिला रेडक्रॉस सोसायटी से दी गई। आज जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे एवं कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा नई एम्बुलेंस जिला अस्पताल को भेट की। नये कोविड आईसीयू वार्ड का किया गया लोकापर्ण कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने एम्बुलेंस को खुलवाकर अंदर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नई एम्बुलेंस में आक्सीजन सिलेण्डर, वाटल स्टेंट व दवाईयों को रखने के लिये व्यवस्थित स्थान एवं स्टे्रचर की व्यवस्था निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार को निर्देशित किया कि, एम्बुलेंस की आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाएं पूर्ण कराकर एम्बुलेंस को उपयोग में लाना सुनिश्चित करे। आज जिला चिकित्सालय में नये बने कोविड आईसीयू वार्ड का लोकापर्ण फीता काटकर एवं मंत्र उच्चारण के बीच जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, नगरपालिका सभापति महेश भागदेव के द्वारा किया गया। नये कोविड वार्ड 10 बिस्तरीय स्थापित किया गया है। जिसमें 4 वेंटिलेटर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर डॉॅ. सतेन्द्र सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि, कोविड वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चौक-चाबंद रखी जाए। जिला अस्पताल हीमो डायलिसिस सेंटर का किया गया लोकापर्ण- आज जिला चिकित्सालय शहडोल में नई हीमो डायलिसिस मशीन की स्थापना की गई। नये बने हीमो डायलिसिस सेंटर का लोकापर्ण जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, नगरपालिका सभापति महेष भागदेव के द्वारा फीता काटकर एवं मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। कलेक्टर ने हीमो डायलिसिंस मषीन की कार्यपद्वति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि, जिला अस्पताल में आने वाले डायलिसिस मरीजो को ईधर-ऊधर न भटकना पड़े और उन्हें डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुर्यकांत मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य अनुपम अनुराग अवस्थी, कैलाश तिवारी, पद्म खेमका,  चन्द्रेश द्विवेदी, अंनू नामदेव, रवीन्द्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *