अफरा-तफरी के बीच मरीजों को किया शिफ्ट, एक सप्ताह के अन्दर दूसरी घटना
शहडोल । शहड़ोल कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब जिला अस्पताल के ICU वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते वायर में आग लग गई, उठी और कुछ ही देर में पूरा वार्ड धुएं से भर गया, जिससे मरीजों घुटन होने लगी, जिन्हें आनन फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर कर्मचारियों ने आग पर तत्काल काबू पा लिया , इस दौरान कोई अप्रिय घटना नही हुई , बीते एक सप्ताह पहले इसी तरह से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भी शार्ट सर्किट के चलते आग लगने का मामला सामने आया था , कही न कही जिला अस्पताल की लापरवाही के चलते आग लगने की घटनाए हो रही है।
कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के icu वार्ड में आज शार्ट सर्किट के चलते वार्ड में बिजली सप्लाई के लिए लगाए एमसीबी में अचानक आग भड़क उठी, आग लगने के कारण वार्ड में धुंआ धुंआ हो गया, जिससे भर्ती मरीजो में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, हालांकि समय रहते मौजूद स्टाफ की मदद से मरीजो को आनन फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर कर्मचारियों ने आग पर तत्काल काबू पा लिया , इस दौरान कोई अप्रिय घटना नही हुई , वार्ड में किसी मरीजा या कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एमसीबी जल गया है, जिसमें सुधार कराया गया। यदि वार्ड में फायर सेफ्टी के उपकरण उपलब्ल नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। बीते एक सप्ताह पहले इसी तरह से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भी शार्ट सर्किट के चलते आग लगने का मामला सामने आया था , कही न कही जिला अस्पताल की लापरवाही के चलते आग लगने की घटनाए हो रही है। वही इस पूरे मामले में कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि ICU वार्ड में लगे एमसीबी में शॉर्ट सर्किट के चलते धुंआ निकला था , जिसे फायर सेफ्टी उपकरणों से तुरंत काबू पा लिया गया था।
Advertisements
Advertisements