जायरा वसीम का जन्मदिन और कंगना रणौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत, पांच खबरें

अपनी पहली ही फिल्म ‘दंगल’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने अपने करियर में सिर्फ तीन ही फिल्मों में काम किया। लेकिन इतने छोटे से वक्त में भी उनके काम को लोगों ने बहुत पसंद किया। जायरा वसीम का जन्म २३ अक्तूबर साल २००० को श्रीनगर में हुआ था। उनके अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीत दिनों अंकिता ने कई इंटरव्यू में सुशांत को लेकर खुलासे किए थे। इसके अलावा उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर भी निशाना साधा था। सुशांत के परिवार के साथ भी अंकिता खड़ी रही हैं। लेकिन हाल ही में जब अंकिता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वो सुशांत के फैंस के निशाने पर आ गईं। सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। गुरुवार को जिस अभिनेत्री को एनसीबी ने मुंबई से लापता बताया और दावा किया कि उनका सम्मन घर पर पहुंचने के बाद से यह अभिनेत्री गायब है, उसने लंदन जाकर ट्वीट किया है कि वह इसकी जानकारी एनसीबी को देकर अपने घर आई है।

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के १४वें सीजन को सोशल मीडिया पर बहिष्कार करने की बात तो चल ही रही थी, अब इस शो के बारे में कुछ नामचीन हस्तियां भी अपनी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देने लगी हैं। उन लोगों में शामिल हैं टीवी और फिल्मों के अभिनेता मुकेश खन्ना और करणवीर बोहरा। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा है कि उन्हें यह शो कई बार ऑफर किया गया लेकिन उन्होंने इसके लिए कभी हां नहीं कही। क्योंकि, यह शो बेहूदा है। वहीं, करणवीर ने इस सीजन का हिस्सा बनी अभिनेत्री रुबीना दिलैक का शो में बचाव करते हुए इसके होस्ट सलमान खान को गलत ठहराया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक के बाद एक उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। ताजा मामला उनके ट्वीट से जुड़ा हैं जहां कंगना के खिलाफ न्यायपालिका के बारे में एक ‘दुर्भावनापूर्णज् ट्वीट पोस्ट करने के लिए एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *