जानवरों को सड़कों पर आवारा नही छोड़ें
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना राठौर ने दिए पशु मालिकों को निर्देश
उमरिया। अवारा पशुओ के कारण हो रही दुर्घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद रीना राठौर ने समस्त पशु पालकों से कहा है कि वे अपने पशुओ को सड़को पर अवारा रूप से नही छोड़ें। ये पशु कहीं भी बीच सड़को पर बैठ जाते है, जिससे वहां से निकलने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि पशु मालिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तीन दिवस के भीतर मवेशियों के मालिक अपने मवेशियों को अपने संरक्षण मे ले ले अन्यथा नगर परिषद के द्वारा मवेशियों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा या गौशाला भेजा जाएगा। साथ ही के अर्थदंड से दंडित किया जाएगा।
जानवरों को सड़कों पर आवारा नही छोड़ें
Advertisements
Advertisements