चंदिया/ झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जानवर बांधने के विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक जमुना पिता स्व. हरछठ चौधरी 52 निवासी कौडिया के साथ उसी के मोहल्ले के कंछेदी गुप्ता एवं रामफ ल गुप्ता द्वारा जानवर बांधने के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 ताहि व 3(1)(द)(ध),3(2)(5)एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरौली मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिंकी पति सरजू बर्मन 32 निवासी भरौली के साथ उसका पति सरजू पिता कालू बर्मन ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोढा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रग्घू पिता रामनाथ यादव 30 निवासी लोढा के सांथ स्थानीय निवासी रवि बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
I am sure this post has touched all the internet visitors, its really really good piece of writing
on building up new web site.