जानलेवा बनी सेल्फी, सास के बाद बहू की भी मिली लाश

जबलपुर। न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते पानी डूबी बहू का शव शनिवार को स्वर्गद्वारी के पास पास मिला। गौरतलब है की मुम्बई से जबलपुर आर्इं सास-बहू सेल्फी लेते समय दर्दनाक हादसे का शिकार हो गर्इं थीं। सास का शव शुक्रवार को ही गोताखोरों ने खोज निकाला था, वहीं बहू का शव शनिवार को मिला. सीएसपी बरगी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कल घाट कोपर मुम्बई निवासी अरविंद सोनी उम्र ५३ वर्ष, पत्नि हंसा सोनी उम्र ५० वर्ष , बेटे राज सोनी उम्र २३ वर्ष एवं होने वाली बहू रिद्धी पिछडिया उम्र २२ वर्ष के साथ न्यू भेडाघाट घूमने आया था। शुक्रवार दोपहर लगभग ३-३० बजे पत्नि हंसा एवं होने वाली बहू रिद्धि मोबाईल मे टाईमिंग सैट कर फोटो खींचने हेतु चट्टानो के उपर खडी थी, अनियंत्रित होकर तेज बहाव में बह गयी हैं, स्थानीय तैराकों की मदद से तलाश करवाते हुए श्रीमति हंसा सोनी को मृत अवस्था में निकालकर पीएम हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया है, तेज बहाव मे बही रिद्धि की तलाश जारी थी. शनिवार सुबह करीब १०:३० बजे रिद्धि का शव भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के स्वर्गद्वारी में पानी में मिल गया है. पुलिस और गोताखोरों ने पानी से शव को बाहर निकाला और मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *