जातिगत अपमानित कर रहे जेई साहब
बरौदा के किसान ने की एसपी से शिकायत, कार्यवाही की मांग
उमरिया। जिले की चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम बरौदा के एक किसान ने विद्युत विभाग के जेई पर जातिगत अपमानित करने और झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है। किसान छोटेलाल महार द्वारा की गई शिकायत मे कहा गया है कि उसके द्वारा बकायदा टीसी कनेक्शन ले कर पंप चलाया जा रहा था। इसी लाईन पर एक अन्य पंप चल रहा था, जिस पर लाईनमेन द्वारा टीसी की मांग की गई। जिसके बाद वे उसका पंप उठा कर ले गये। गत 6 दिसंबर 20 को छोटेलाल चंदिया जेई मनोज द्विवेदी को 4 हजार रूपये देकर घर चला गया। पैसे लेने के बाद जेई ने उससे सोमवार को पंप और टीसी ले जाने को कहा। जब वह आया तो जेई साहब ने उसे जातिगत गाली-गलौज देकर भगा दिया। इतना ही नहीं उनके द्वारा किसान को झूठे मामले मे फंसाने की धमकियां भी दी गई। छोटेलाल महार ने बताया कि जेई द्विवेदी ने इसके पहले भी अपमानित किया था, जिसकी लिखित शिकायत 30 दिसंबर को की थी परंतु पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। पीडि़त किसान ने पुलिस अधीक्षक से दोषी अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।