जांच के दौरान दो बसों का फिटनेस किया निरस्त

उमरिया। परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने वाहनो की सघन चेकिंग के लिए अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान चार बसो के साधारण चालान बनाएं गए। दो बसो की फिटनेस निरस्त की गई। एक ट्रक ओएल मे, एक ट्रक कर बकाया, फिटनेस न होने पर चलान किया गया। कुल 52000 का राजस्व वसूला गया। लंबे समय बाद चलाए गए इस अभियान के दौरान कार्रवाई पूरी तरह से औपचारिक ही रही। जिले से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह से राखड़ लेकर जाने वाले वाहन ओवरलोड लेकर जा रहे हैं लेकिन इस दिशा मे कोई कार्रवाई नहीं होती। जबकि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लगातार प्रशासन अपनी चिंता जताता रहता है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह से निकलने वाले वल्कर मे साठ टन से ज्याद राखड़ भरी जा रही है। जब से राखड़ मुफ्त की गई है तब से ओवर लोडिंग और भी बढ़ गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *