चंदिया के रेल आंदोलन मे पहुंचे कांग्रेस नेता, कहा-तत्काल दखल दे सरकार
बांधवभूमि, उमरिया
ट्रेनो को रोकने के लिये किये जा रहे आंदोलन को पूरे 12 दिन बीत चुके हैं। क्षेत्र के नागरिक, महिलायें और बच्चे तक अनशन कर रहे हैं, परंतु रेल अधिकारियों के कानो मे जूं तक नहीं रेंग रही। जिम्मेदारों का यह रवैया दुखद और निराशाजनक है। इससे पहले कि स्थिति विस्फोटक हो, सरकार और जिला प्रशासन तत्काल हस्ताक्षेप कर ट्रेनो का स्टापेज शुरू करने की पहल करे। उक्त आशय के उद्गार मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने गत दिवस अनशन स्थल पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने क्षेत्र के सांथ अन्याय और सौतेलेपन के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
बढ़ता भाड़ा, घटती सुविधायें
पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि रेलवे की आय मे शहडोल संभाग का बड़ा योगदान है, इसके बावजूद यहां के यात्री तरह-तरह की मुश्किलें झेल रहे हैं। एक ओर जहां ट्रेनो का भाड़ा लगातार बढ़ रहा है, वहीं सुविधायें घटती जा रही हैं। उन्होने कहा कि एक ट्रेन पर सिर्फ यात्री ही नहीं आटो चलाने, चना-चाय, नास्ता आदि बेंच कर अपना जीवन-यापन करने वाले सैकड़ों गरीब निर्भर होते हैं। ये सभी ट्रेने नहीं रूकने के कारण सड़क पर आ गये हैं। रेल प्रशासन को इन सभी पहलुओं पर विचार करना चाहिये। सभा को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, मुख्तियार खान, संजय अग्रवाल, राघव अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, बलभद्र मिश्रा, मुकेश सिंह, वंशस्वरूप शर्मा सहित बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।
अनशन मे बैठे नागरिक
क्षेत्रीय संघर्ष समिति के आहवान पर किये जा रहे क्रमिक अनशन मे रोजाना नया जत्था बैठ रहा है। कल अनशन मे कांग्रेस नेता उदयप्रताप सिंह, मुख्तियार खान, सत्येन्द्र सिंह, रामकृष्ण सोनी, नारायण सिंह, राजवल्लभ पाण्डेय, चंदन सिंह, मोहन साहू, अनुराग सिंह, राजमणि सिंह, गंगाराम, रमेश कोल, उस्ताज सिंह, शेख बक्श, शेख इकबाल, चम्मू कोल, लालमणि यादव सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समिति ने ठुकराया रेलवे का ऑफर
क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने चंदिया मे एक और ट्रेन रोकने का रेलवे का आफर ठुकरा दिया है। समिति के अध्यक्ष मिथिलेश पयासी ने बताया कि शुक्रवार को आंदोलनकारियों से वार्ता के लिये पहुंचे रेलवे के वाणिज्यिक अधिकारी एवं कमाण्डेंट ने एक और ट्रेन के स्टापेज का प्रस्ताव दिया, परंतु उन्हे साफ कह दिया गया कि जब तक तीनो गाडिय़ों का ठहराव पूर्ववत नहीं होगा, आंदोलन समाप्त नहीं किया जायेगा।
आज फिर बुलाई बैठक
इस बीच समिति ने आज 17 सितंबर को अपरान्ह 2 बजे से स्थानीय टाउन हाल मे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। समझा जाता है कि बैठक मे 20 सितंबर को होने वाले रेल रोको आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा। नागरिक संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी, मार्गदर्शक मंडल एवं सोशल मीडिया के सदस्य, क्षेत्र के समस्त सरपंच, जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत चंदिया के पार्षद, आंदोलन हेतु गठित वार्ड के प्रभारी, युवा एवं गणमान्य नागरिकों से बैठक मे उपस्थित होने की अपील की गई है।
जहां से कमाई, उसी के सांथ अन्याय
Advertisements
Advertisements