जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत

जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत चंदिया मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कृपाल पिता भगिया कोल 44 निवासी चंदिया ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम मौहार मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस इतवरिया बाई पति स्व. राममनी अगरिया 48 निवासी मौहार टोला कठार के सांथ रामधनी साहू, रामभजन साहू, केशमन साहू, एवं मोलई साहू सभी निवासी बडारं द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

बाइक की ठोकर से महिला गंभीर
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील रोड पास ग्राम खुटार मे बाइक की ठोकर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नी बाई पति द्वारिका केवट 45 निवासी खैरवान टोला गोर्वदे जो किसी काम से खुटार की तरफ जा रही थी, तभी बाइक क्रमांक एमपी 54 एमई 1283 का चालक राजेश चौधरी निवासी बरबसपुर ने सामने से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से महिला को गंभीर चोटे आई है। लोगों की मदद से महिला को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *