जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सिगुडी मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवती की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सावित्री पिता गुडडा बर्मन18 निवासी ग्राम सिगुडी गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम चंदनिया मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम रामनिवास पिता सोहदू बैगा 35 वर्ष निवासी चंदनिया बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि रामनिवास ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
प्रौढ़ पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछौहा निवासी एक 50 वर्षीय प्रौढ़ पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे प्रौढ़ को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना रामकृपाल पिता कचोले बैगा 50 के साथ हुई है। बताया गया है कि रामकृपाल पर बाबू बैगा, भगता बैगा एवं नानदाउ बैगा तीनो निवासी कछौहा ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के सांथ की मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील चंदिया अंतर्गत ग्राम दुब्बार मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पिता मिठाईलाला बैगा 27 निवासी ग्राम दुब्बार के सांथ स्थानीय निवासी अनी बैगा और शंभू बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बरही मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती मीरा बाई पति राकेश बैगा 45 निवासी बरही के सांथ गोविन्द बैगा व मुकेश बैगा दोनो निवासी ग्राम बरहीं द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।