जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक लवकुश पिता रामचरण प्रजापति18 साल निवासी पाली प्रोजेक्ट ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल शहडोल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
रोड़ के किनारे मिला युवक का शव
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम आमगार मे रोड के किनारे एक युवक का शव पाया गया है। मृतक युवक का नाम हेतराम पिता सोनशाह बैगा 22 साल बताई गई है। यह युवक ग्राम आमगार थाना पाली का रहने वाला था। युवक की मौत का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी है। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर हेतराम की मौत कैसे हुई।