उज्जैन। उज्जैन में पिछले ३६ घंटे में १४ लोगों की मौत हो गई। इनमें १० मजदूर हैं, एक व्यक्ति ठेला लगाता था। वहीं, तीन अज्ञात हैं। पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी का गठन कर अपर मुख्य सचिव गृह से रिपोर्ट मांगी है। मामले की जांच के लिए गृह विभाग के सचिव की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को उज्जैन पहुंचेगी। यहां दो दिन रहकर टीम जांच के बाद रिपोर्ट तैयार करेगी। वहीं, उज्जैन एसपी मनोज ङ्क्षसह ने खाराकुआं टीआई समेत चार पुलिसकॢमयों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने अब तक १० लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को ७ मौतों के बाद गुरूवार को भी शाम होते-होते मौतों का आंकड़ा १४ पहुंच गया। सुबह दो मजदूरों की सड़क किनारे लाश मिली। जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉक्टर जितेंद्र शर्मा के अनुसार ११ लोगों के पीएम किए जा चुके हैं, जबकि तीन की पीएम किया जाना बाकी है। आशंका है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।