जहरीला कीडा काटने से वृद्ध महिला की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत डण्डीटोला मानपुर मे जहरीले कीडा के काटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमति बिलिया बाई पति स्व.रामनाथ चौधरी 60 साल निवासी डण्डी टोला मानपुर बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बिलिया बाई को गत दिवस किसी जहरीले कीडे ने काट लिया था। हालत बिगडऩे पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत मंगठार मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम निलेश नंदा पिता दयाराम केवट18 साल निवासी सरपंच मोहल्ला मंगठार बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि निलेश ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
नाला मे डूबने से महिला की मौत
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुनकुनी के गडिहा नाला मे डूबने से महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती श्यामकली पति कमलेश यादवउ 35 निवासी ग्राम कुनकुनी बताया गया है। जानकारी के मुताबिक श्यामकली ग्राम कुनकुनी के गडिहा नाला मे डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा, पीएम के बाद कायम कर विवेचना मे लिया है।
एवं परिजनो को यह कष्ट सहन करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।