जिले मे मतगणना की तैयारियां पूरी
भारत निर्वाचन आयोग ने की तैयारियों की समीक्षा, 4 जून को पॉलीटेक्निक कॉलेज मे होगी कांऊटिंग
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
देश भर मे हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना आगामी 4 जून को की जायेगी। शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिले के बांधवगढ तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्रों मे मतदान के बाद ईवीएम तथा वीवीपीएटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूमो मे रखवाई गई हैं। निर्धारित तारीख को यहीं पर मतों की गिनती की जानी है। जिसके लिये सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत दिवस वीसी के जरिये प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से उनके जिले मे आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना की तैयारियों के संबंध मे जानकारी ली गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले मे मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से शासकीय पालीटेक्निक उमरिया मे की जाएगी। जिसके लिये जरूरी समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। वहीं दलों का रेण्डमाईजेशन भी पूरा कर लिया गया है। वीडियो कान्फ्रेसिंग मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम मानपुर एवं एआरओ कमलेश नीरज, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया उपस्थित थे।
स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक कल
लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के संबंध मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता मे पत्रकारवार्ता का आयोजन 31 मई को प्रात: 11.30 बजे से किया गया है। जबकि स्टैडिंग कमेटी की बैठक इससे पूर्व प्रात: 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
पहले चरण मे हुई थी वोटिंग
उल्लेखनीय है कि शहडोल लोकसभा सीट के लिये चुनाव पहले चरण मे गत 20 अप्रेल को संपन्न कराया गया था। जिसमे 2023 मे हुए विधानसभा चुनाव की तुलना मे काफी कम वोटिंग हुई थी। निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के तहत जिले मे इस बार 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पिछले साल के आखिर मे हुए राज्य एसेम्बली इलेक्षन मे मतदाताओं ने दिल खोल कर वोटिंग की थी। उस समय जिले का औसत मतदान 78.20 प्रतिशत रहा था। विधानसभावार बात करें तो बांधवगढ मे 79.33 और मानपुर मे 77.16 प्रतिशत नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं लोकसभा चुनाव मे बांधवगढ मे महज करीब 63 और मानपुर मे लगभग 62 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
भाजपा कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला
शहडोल संसदीय क्षेत्र मे इस बार यूं तो कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे हैं, परंतु मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है। भाजपा की ओर से निवर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह मैदान मे हैं वहीं कांग्रेस ने पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र से विधायक फुंदेलाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के धनीराम कोल, गोंगपा के अनिल सिंह धुर्वे, पीपल पार्टी ऑफ इण्डिया के अमृतलाल उईके, छत्तीसगढ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की डॉ.दुर्गावती भरिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रविकरण सिंह धुर्वे, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के समरशाह सिंह गोंड तथा निर्दलीय केशकली बैगा और गुन्जान सिंह भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जनता ने किसके पक्ष मे अपना फैंसला दिया, यह आने वाली 4 जून को मतों की गिनती के बाद ही तय होगा।