जिले मे गर्मी से पहली मौत
धूप से बिगडी किशोर की हालत, देखते ही देखते निकले गये प्राण
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे गत दिवस एक नाबालिग किशोर की धूप लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम प्रदीप सिंह पिता रामस्वरूप सिंह 16 निवासी धनगी बताया गया है। जानकारी के अनुसार बालक दिन भर खेत मे काम करके घर लौटा था। रात मे नहाने और भोजन के बाद अचानक उसे उल्टियां होने लगी। बेटे की हालत देख कर उसकी मां परेशान हो कर यहां-वहां मदद की गोहार लगाने लगी। इसी दौरान बच्चे की सांसें थम गई। समझा जाता है कि बालक तेज धूप का शिकार हुआ है। हलांकि उसकी मृत्यु के कारण का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। जानकारी के मुताबिक मृतक रामस्वरूप सिंह का इकलौता बेटा था। रामस्वरूप कहीं बाहर नौकरी करते हैं, उनके आते ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा। जिले मे गर्मी से होने वाली यह पहली मौत है। इस घटना से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।