जिले को मिली विकास की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया वर्चुअली उद्घाटन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरूवार को प्रदेश मे करोड़ों रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमे जिले के 89 करोड की लागत वाले 90 निर्माण कार्य शामिल हैं। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले भर मे देखा व सुना गया। इस अवसर पर राजधानी भोपाल मे राज्यपाल मंगूभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति मे कार्यक्रम आयोजित हुआ।
पीएम-सीएम ने लिया संकल्प:शिवनारायण
बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम सामुदायिक भवन उमरिया मे विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत आदिवासी अंचल मे अधोसंरचना विकास कर क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ग्रामों मे जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर मे नल से जल, सिंचाई सुविधा का विस्तार, गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत विशेष पिछडी जन जाति बैगा हितग्राहियों को आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र कार्ड, आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन, आवागमन मार्ग, छात्रावास, स्कूल समेत हर क्षेत्र मे सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
बांधवगढ़ मे 28 कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास
इस मौके पर 12.74 करोड लागत के 8 कार्यो का लोकार्पण 25.50 करोड के 20 कार्यो का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम टीआर नाग, नगर परिषद चंदिया के अध्यक्ष पुरूर्षोत्तम कोल, राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, राजेन्द्र कोल, सुजीत सिंह भदौरिया,विनय मिश्रा, अमित सिंह, राजा तिवारी, योगेश द्विवेदी सहित अन्य नागरिक थे।
डबल इंजन की सरकार ने गढ़े विकास के नये आयाम: सुश्री मीना सिंह
जिले के मानपुर मे विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह जनपद मुख्यालय स्थित मानपुर स्टेडियम मे विधायक सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री मीना सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने मप्र मे विकास के नये आयाम गढे है। मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के प्रशिक्षण हेतु आईटीआई, सनराइज स्कूल, छात्रावासों एवं आश्रमों का निर्माण, पहुंच मार्ग, नदियो मे पुलो का निर्माण प्राथमिकता से कराया गया है। सुश्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गांव, गरीब, किसान तथा युवाओं को ध्यान मे रख कर अनेक योजनायें लागू की हैं। उनके प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों मे अब शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध होने लगी है। जिससे ग्रामीणों का सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर बढा है। आज महिलाएं आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर हैं।
मानपुर मे 62 कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास
इस अवसर पर मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे 21.21 करोड़ लागत वाले 17 कार्यो का लोकार्पण एवं 29.27 करोड़ के 45 कार्यो का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जनपद अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी, जनपद सदस्य चंद्रकली सिंह, पप्पू सेन, धु्रव सिंह, पार्षद तथा बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
योजनाबद्ध विकास कार्य:कलेक्टर
अपने उद्बोधन मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, रोजगार मेलों का आयोजन तथा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य योजना बनाकर किया जा रहा है। आवागमन के मार्ग, पुल पुलियों का निर्माण, घर-घर नल कनेक्शन के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे है। जिले के 245 बैगा ग्रामों मे प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत विभिन्न प्रकार के लाभ देने का काम किया जा रहा है।