जिले के 236 पंचायत कर्मियों को मिले प्रभार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की ग्राम पंचायतों के कार्य को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से 236 कर्मचारियों को प्रभार सौंपे गये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत पाली, करकेली तथा मानपुर के कई सचिवो को प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार पृथक-पृथक दिए जाने से ग्राम पंचायतों के कार्यो मे व्यवधान एवं कठिनाई उत्पन्न हो रही थी। प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पंचायत सचिवो, ग्राम रोजगार सहायकों को पूर्व जारी प्रशासनिक प्रभार संबंधी संपूर्ण आदेशों को अधिक्रमित करते हुए संपूर्ण सचिवीय दायित्व सौंपे गये हैं। इनमे पाली जनपद पंचायत के 44 रोजगार सहायकों, पंचायत सचिवों, मानपुर जनपद पंचायत के 82 रोजगार सहायकों, पंचायत सचिवो तथा करकेली जनपद पंचायत के 110 रोजगार सहायकों एवं पंचायत सचिवों को अस्थारई रूप से दायित्व सौंपे गये हैं।