जर्जर और खतरनाक भवन मे संचालित हो रहा पोस्ट ऑफिस

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। देश मे संचार क्रांति आये वर्षो बीत चुके हैं, परंतु जनपद मुख्यालय पाली का पोस्ट ऑफिस आज भी जर्जर भवन मे भारी असुविधा के बीच संचालित हो रहा है। इससे जहां रोजमर्रा का काम-काज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वहीं कभी भी कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है। इस संबंध मे विभाग के कर्मचारियों ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को आगाह भी किया है, परंतु कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई है। उन्होने बताया कि भवन इतना कमजोर हो चुका है, कि यह कभी भी जमींदोज हो सकता है। बारिश के दिनो मे भवन के अंदर पानी रिसता रहता है, जिससे लोगों के लिये आई पोस्ट और महत्वपूर्ण दस्तावेज भीग कर खराब होने की स्थिति बन जाती है। वहीं भवन मे जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बना हुआ है। कार्यालय की इस दुर्दशा से ग्रांहक और नागरिक भी भारी परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों के कानों मे जूं तक नहीं रेंग रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *