जरहा मे निकला विशाल जवारा जुलूस
बांधवभूमि, घुलघुली
जनपद करकेली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा गांव के सेहरा मे गत दिवस विशाल शोभायात्रा निकाल कर जवारा विसर्जन किया गया। कोरोना काल मे लगे प्रतिबंधों के कारण बीते दो वर्षो तक धार्मिक आयोजन नहीं हो सका था। इस वर्ष महामारी से राहत मिलने के बाद आया चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से श्रद्धालुओं ने मंदिरों मे पहुंच कर पूजा-अर्चना, हवन भण्डारे आदि मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सेहरा मे न सिर्फ गांव बल्कि पूरे क्षेत्र के ग्रामीणो ने जवारा स्थापना एवं विसर्जन मे सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। अंतिम दिन विशाल जवारा जुलूस निकाला गया। कालिका नृत्य और गाजे-बाजे की धुन पर थिरकते युवाओं की अगुवाई मे जुलूस समीप ही स्थित बसहा नाला के कुटी घाट पहुंचा जहां जवारों का विसर्जन किया गया।