जयसिंह नगर में  बैरिकेड तोड़कर भागी कार

ब्यौहारी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाकर धर दबोचा
शहडोल/सोनू खान। पहले उसने शहडोल में कार रिपेयर कराने के बाद पैसा नहीं दिया, पीछा करने पर रीवा की ओर भागा। सूचना पर जयसिंहनगर में पुलिस ने बैरीकेड्स लगाया, लेकिन कर इसे तोड़कर आगे निकल गई। आगे ब्यौहारी पुलिस की मुस्तैदी से कार पकड़ाई, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा टेबलेट बरामद हुई। यह घटनाक्रम सोमवार की रात लगभग 8 बजे से 12 बजे के बीच हुआ। कार सवार प्रशांत कुमार राय उम्र 42 वर्ष निवासी चौपटका थाना घूमनगंज इलाहाबाद से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी प्रशांत कुमार दो दिन पहले एक ट्रक में लोडकर क्षतिग्रस्त कार क्रमांक यूपी 70 एफके 3925 को लेकर शहडोल स्थित एक कार शोरूम पहुंचा था, जिसकी मरम्मत के लिए कहा। सोमवार की शाम उसकी मरम्मत पूरी हो पाई। 25 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे वह एक किराए की दूसरी कार लेकर रात 9 बजे शोरूम पहुंचा और उससे कुछ सामान निकालकर दूसरी कार में लोड किया। मरम्मत का बिल करीब 90 हजार हुआ था। ट्रायल के बहाने कार बाहर खड़ा कराया और कार्ड से बिल पेमेंट की बात कहकर कार्ड कर्मचारियों को दिया। निस्तार के बहाने बाहर आया और दूसरी चाबी से कार स्ट्रार्ट कर भागने लगा। किराए की कार वाले को भी उसने पेमेंट नहीं किया था। कर्मचारियों ने कुछ दूर पीछा किया लेकिन वह गोहपारू की ओर भाग निकला। शोरूम व किराए की कार वाले ने डायल 100 व गोहपारू पुलिस को मामले की जानकारी दी। क्योंकि जिस प्रकार से आरोपी भागा उससे संदेह हुआ कि कार में जरूर कुछ आपत्तिजनक चीज है। गोहपारू में पुलिस ने नाकेबंदी के पहले ही कार आगे निकल गई। सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन तेज गति से वह कार बैरीकेट्स को तोड़कर व एक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए आगे निकल गई। इसकी सूचना आगे ब्यौहारी थाने को दी गई। थाने के सामने एक ट्रक को आड़ा खड़ा कर दिया गया। जिस पर कार चालक यू टर्न लेकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया गया है कि आरोपी प्रशांत ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने कहा कि उसे अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। लेकिन जब कार की तलाली ली तो उसमें नशीली प्रतिबंधित गोलियां पाई गईं। कुल 2640 टेबलेट उसके पास मिलीं, जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख से अधिक की बताई जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *