नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, कि घाटी में हिंसा की बढ़ रही घटनाओं से साफ है कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार की स्पष्ट नीति नहीं है।वहां हिंसा कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है,इससे साबित होता है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा देने में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। राहुल गांधी ने कहा, हमारे बिहार-यूपी के भी कुछ भाइयों को हिंसा का शिकार बनाया गया है। दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।” कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलकर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने और धारा 370 को लेकर मोदी सरकार ने क्या-क्या बड़े दावे किए थे। लेकिन आज कश्मीर में क्या हो रहा है, इससे हर कोई वाकिफ है और डरा हुआ है। कश्मीर की हालत खराब होती जा रही है, लेकिन सरकार इस पूरी स्थिति से बेखबर दिख रही है।” उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हर गुजरते हुए दिन के साथ स्थिति और खराब होती जा रही है, कश्मीर और कश्मीरियत दोनों खतरे में हैं। बरसों से कश्मीर का नाम लेकर राजनीति करने वाली भाजपा आजकल कहां गायब है, किसी को कुछ नहीं पता।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा देने में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम : राहुल
Advertisements
Advertisements