जमीनी विवाद मे किया लहूलुहान
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असोढ़ मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे कई लोग घायल हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक इस घटना मे मोतीलाल कोल निवासी असोढ़ की हालत गंभीर है, जिसका मानपुर अस्पताल मे उपचार किया जा रहा है। मारपीट के मामले मे इंदवार पुलिस ने विश्राम कोल, सुरेश कोल, रम्मू कोल, निगम कोल सभी निवासी असोढ़ के विरुद्ध धारा 294, 323, 452, 307, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। जबकि दूसरे पक्ष पर 294, 323, 324, 506 का प्रकरण कायम किया गया है।