जमीन विवाद मे हुई सावित्री की हत्या
खैरा के जंगल मे मृत पाई गई महिला के पिता का सनसनीखेज आरोप
उमरिया। विगत 10 नवंबर को सिविल लाईन पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा के जंगल मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत पाई गई महिला के परिजनो ने तीन व्यक्तियों पर उसकी हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि पुलिस इस मामले मे लीपापोती कर आरोपियों को बचाने की कोशिश मे जुटी हुई है। मृतक महिला सावित्री यादव के पिता ने अपने बयान मे बताया कि उन्होने तीनो आरोपियों के नाम चौकी प्रभारी को बताये हैं, परंतु उनके द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि मृतक सावित्री बाई पति शंभूलाल यादव निवासी मुडग़ुड़ी 9 नवंबर को इलाज के बाद स्वास्थ्य केन्द्र धमोखर से वापस रवाना तो परंतु घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनो द्वारा महिला की तलाश शुरू की। दूसरे दिन उसका क्षत-विक्षत शव खैरा के पास जंगलों मे मिला था।
एडीजी ने घोषित किया था इनाम
पुलिस ने भी इसे हत्या की वारदात मान कर जांच शुरू की। वहीं एडीजी शहडोल रेंज डीसी सागर द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले मे शामिल लोगों की जानकारी देने पर 30 हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई थी। हलांकि हत्याकाण्ड को 10 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
की नामजद शिकायत
इस मामले मे सावित्री के पिता मुन्ना यादव तथा पति शंभूलाल ने बताया कि यह वारदात जमीन संबंधी विवाद से जुड़ी हुई है। शंभू का कहना है कि उन्होने कुछ समय पहले एक व्यक्ति से मुडग़ुड़ी मे जमीन खरीदी थी। जब जमीन मे लेवलिंग और बोर आदि हो गया तो विक्रेता कहने लगा कि उक्त जमीन का यह हिस्सा उसने नहीं बेंचा है। इसी बात पर उसके और सावित्री के बीच कई बार काफी वाद-विवाद भी हुआ था। परिजनो ने इस घटना मे 3 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की है।
परिजनो के बयान की होगी पड़ताल
महिला की मौत के प्रकरण की जांच की जा रही है। परिजनो के आरोपों की पड़ताल के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
प्रमोद कुमार सिन्हा
पुलिस अधीक्षक, उमरिया
जमीन विवाद मे हुई सावित्री की हत्या
Advertisements
Advertisements