जमीन को लेकर भिड़े दो पक्ष, कई घायल
उमरिया। जिले के जनपद मुख्यालय करकेली मे हुए जमीन को लेकर हुए भीषण विवाद मे कई लोग घायल हो गये। बताया गया है कि गांव के सेंट्रल बैंक के पीछे पड़ी खाली भूमि को लेकर सुबह दो पक्षों मे तू-तू, मै-मै शुरू हो गई। जिसने बाद इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनो गुटों मे लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना मे हीरालाल पिता विश्वनाथ कुशवाहा, रमई पिता विश्वनाथ, मनीबाई पति रमई, राकेश पिता रमई, द्वारिका पिता रमई, कप्तान पिता हीरालाल कुशवाहा, महेन्द्र पिता हीरालाल तथा लखन कुशवाहा, विजय कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा अनुज कुशवाहा आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी नौरोजाबाद डा. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल एक पक्ष के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ है। मामले की विवेचना की जा रही है।