जबलपुर से बिजुरी जायेंगे राज्यमंत्री
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल कल 4 जनवरी को जबलपुर से बिजुरी जिला अनपूपपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। जानकारी के मुताबिक मंत्री श्री जायसवाल कटनी, उमरिया तथा शहडोल होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम निज निवास बिजुरी मे होगा।