ग्रीन कॉरिडोर बना निरीक्षक को जबलपुर ले जाया गया
शहडोल । कोरोना संक्रमित होने के बाद मेडिकल कालेज शहडोल में उपचारार्थ भर्ती निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया था। समय से उन्हें जबलपुर पहुँचाने के लिए पहली बार शहडोल मेडिकल कालेज से जबलपुर तक के रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसके लिए शहडोल, उमरिया वाया शाहपुरा-कुंडम मार्ग को चुना गया। कोरोना संक्रमित निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी को जबलपुर ले जाने के लिए विशेष सुविधाओं से लैस एंबुलेंस जबलपुर से शहडोल पहुंची थी। इस एंबुलेंस में दोपहर 12 बजे निरीक्षक श्री द्विवेदी को चिकित्सकीय देखरेख के साथ जबलपुर के लिए रवाना किया गया। रास्ते में पायलटिंग के लिये चार जिलों की पुलिस को लगाया गया। शहडोल से डॉक्टर सचिन करकुर को अपनी टीम के साथ ग्रीन कॉरिडोर में शामिल किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे। कोरोना संक्रमित निरीक्षक श्री द्विवेदी को उपचार के लिए जबलपुर भेजने और ग्रीन कॉरिडोर बनाने में पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी की विशेष पहल रही जिसके चलते श्री द्विवेदी को जबलपुर भेजा जा सका। लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था। 3 घंटे 40 मिनट का सफर पूरा करने के बाद निरीक्षक श्री द्विवेदी जबलपुर तो पहुंच गए। लेकिन जबलपुर पहुंचने के बाद वहां उनकी मृत्यु हो गई।
Advertisements
Advertisements