जबलपुर। जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित को ६५ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। लिपिक चंद्रकुमार दीक्षित जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन पर पदस्थ है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप बरकडे के मुताबिक पायली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी के फरियादी टीकाराम चंद्रवंशी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उनके पिता की करीब १८ हेक्टेयर की भूमि पायली खुर्द में हैं। जो किसी कारण से बंदोबस्त में किसी के नाम पर चढ़ गई थी। जिसका प्रकरण अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय के न्यायालय में पेंडिग था। कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित के द्वारा केस को अपने पक्ष में न्याय दिलाने को लेकर फरियादी से ६५ हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की थी। इसके बाद लोकायुक्त ने कमिश्नर कार्यालय में ड्रॉज में पैसे रखने के दौरान आरोपित चंद्र कुमार दीक्षित को रंगे हाथ दबोच लिया। वहीं, लोकायुक्त की टीम के द्वारा सर्किट हाउस में जांच की जा रही है।
जबलपुर कमिश्नर ऑफिस का क्लर्क 65 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements