जब भाई सीएम हो तो बहन नंगे पांव क्यों चलें

समारोह स्थल पर पहुँचने पर मुख्यमंत्री का गुदुम्ब बाजा, शैला तथा गेंड़ी नृत्य से स्वागत किया गया। लाड़ली बहना सेना तथा जनजाति हितग्राहियों ने मोर पंख की पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों को सम्मानित किया तथा लाड़ली बहना सेना की बहनों से संवाद किया।वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में वन उपज देने वाले पौधों के रोपण का आरंभ कर नई पहल की गई है। सांसद श्रीमती रीति पाठक ने क्षेत्र में विकास की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना। विधायक देवसर श्री सुभाष रामचरित वर्मा ने भी संबोधित किया। विधायक सर्वश्री राम लल्लू बैस और कुंवर सिंह टेकाम, पूर्व विधायक श्री विश्वमित्र पाठक, श्री राजेंद्र मेश्राम, श्री प्यारेलाल कवर, श्री गिरीश द्विवेदी, श्री राम सुमिरन गुप्ता, श्री वीरेंद्र गोयल, श्री राजकुमार दुबे, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जन-समुदाय उपस्थित था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *