जब बिजली वालों के सामने आ गया बाघ
बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे हाईटेंशन लाईन सुधारने गये कर्मचारियों की बंधी घिग्गी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
जिले के बांधवगढ़ नेशलन पार्क से गुजर रही 33 केवी लाईन मे आये फाल्ट को सुधारने गये बिजली कर्मचारियों को उस समय भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा, जब उनके सामने एक बाघ आ कर खड़ा हो गया। इतना ही नहीं बाघ रात भर वहीं बना रहा, सुबह जा कर जब शेर साहब हटे, तब सुधार कार्य पूरा हो सका। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात पार्क से सटे सिन्हा रिसोर्ट के पास अचानक 33 केवी तार टूट कर गिर जाने से इलाके की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। यह जानकारी मिलने पर विभागीय अमला मौके पर पहुंच गया। कर्मचारी सुधार कार्य शुरू कर ही रहे थे, तभी अचानक उन्हे टाईगर की दहाड़ सुनाई दी। दहाड़ की दिशा मेटार्च मारी गई, तो वहां बाघ साक्षात खड़ा हुआ था। यह देख कर कर्मचारियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।
शुरू की कर्मचारियों की परिक्रमा
बताया गया है कि जैसे ही बाघ की नजर उन लोगों पर पड़ी वह वहीं तन गया। दूसरी ओर कर्मचारियों की हालत खराब हुई जा रही थी। अब वे न तो सुधार का कार्य कर पा रहे थे, नां ही वापसी का कोई रास्ता सूझ रहा था। थोड़ी ही देर मे बाघ ने कर्मियों की परिक्रमा शुरू कर दी। जान पर आई देख सभी ने मिल कर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे बाघ ठिठक गया और मौका पा कर कर्मचारी जंगल से निकल कर सड़क पर आ गये। वे काफी देर अपने वाहन मे बैठे रहे, सांथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी। सुबह वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी मे लाइन का सुधार कार्य पूरा किया गया।