जन्म दे कर फेंका अविकसित शिशु
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनसान जंगली इलाके मे एक लावारिस शिशु पाया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पाली दफाई निवासी महिला रमा बाई कोल शुक्रवार को अपने पति के सांथ छादा कला से वापस घर जा रही थी। इसी दौरान पोंड़ी के पास जोहिला नदी के ऊ पर उन्हे किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पति-पत्निी ने जब आवाज के दिशा की ओर देखा तो उन्हे एक बच्चा जमीन पर पड़ा मिला। बताया गया है कि शिशु नवजात है तथा उसका बायां हाथ कुहनी के नीचे से नहीं हैं। जानकारों का मानना है कि बच्चे का पूरा विकास नहीं हो पाया था, संभवत: इसी वजह से उसका त्याग कर दिया गया है। बहरहाल रमा बाई ने मासूम बच्चे को नौरोजाबाद पुलिस के सुपुर्द किया है। जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।