जनसुनवाई मे सुरक्षा कर्मियों की समस्या का निराकरण

जनसुनवाई मे सुरक्षा कर्मियों की समस्या का निराकरण
बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने गत मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर विपणन संघ उमरिया मे ठेके पर कार्य करने वाले सुरक्षा श्रमिकों ने वेतन से पीएफ कटौती की समस्या के संबंध मे आवेदन दिया। जिसका श्रम नियोजक को मौके पर बुलवा कर त्वरित निदान कराया गया। कार्यक्रम मे करौंदी टोला मानपुर से आए आवेदक द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में धांधली, संतोष रजक ग्राम लोढ़ा ने खेत की मेढ़ को खसरे मे दर्ज कराने, गयाप्रसाद तिवारी ग्राम ददरी ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, बैगा मोहल्ला इंदवार के लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने, ग्राम बस्कुटा निवासी पंचम सिंह ने स्वीकृत कपिलधारा कूप की राशि जारी कराने, गीता वंशकार पाली वार्ड नंबर 10 ने पति की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता दिलाने, दादी बैगा बिजौरी ने फर्जी पट्टा निरस्त करने ,मंत्री बाई एवं भोपाल साहू ग्राम कछौहा ने गांव के लोगों द्वारा महुआ नही बीनने देने तथा लालाराम यादव मानपुर द्वारा तहसीलदार के स्थगन के बावजूद जमीन पर जबरन कब्जा करने संबंधी शिकायत प्रस्तुत की गई।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *