बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, मीनांक्षी इंगले द्वारा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति मे जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई मे राजस्व से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया गया। जनसुनवाई मे ग्राम भरेवा से आए राजू यादव ने गांव के कुछ लोगों द्वारा गोमटी नही रखने देने से संबंधित शिकायत की। दिलीप कोल ने बताया कि वह मंगठार पावर प्लांट मे अद्र्ध कुशल श्रमिक के रूप मे कार्य रहा था। बीमारी के कारण कुछ दिन वह ड्युटी नही कर सका, उसे कार्य से निकाल दिया गया। ग्राम बुढिय़ा से आए बसोरी यादव ने अपने कब्जे की भूमि वन विभाग से दिलाने, ग्राम बड़ागांव से आए बिहारी कोल ने सीमांकन के पश्चात जमीन पर कब्जा दिलाने, मझौली से आए कौशल महरा ने मगर जलाशय मे अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा दिलाने, ग्राम किरनताल से आए कन्छेदी लाल रैदास ने नक्सा तरमीम कराने तथा नौरोजाबाद से आई मंजू हरिजन ने बताया कि वह उप स्वास्थ्य केंद्र नौरोजाबाद मे सफाई कर्मी के तौर पर काम कर रही है । कार्य अवधि का वेतन दिलाया जाए।
जनसुनवाई मे राजस्व संबंधी शिकायतों का किया गया निराकरण
Advertisements
Advertisements