बांधवभूमि, उमरिया
श्साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर निर्देश देते हुए निराकरण भी कराया। ग्राम भरहुत से आई चंदा बाई ने मुख्य विवाहिता पत्नी से सौतन द्वारा मारपीट किए जाने, ग्राम मढ़उ से आई सरोज बाई ने विवादित भूमि का सत्यापन करानें, विद्या महिला स्व सहायता समूह दमोय के सचिव द्वारा अनियमिता की जांच करानें, ग्राम निमहा से आए लोगों ने अतिक्रमण हटानें, ग्राम बरहटा से आए सकुआ चौधरी ने विद्यालय के रसोई निर्माण की राशि का भुगतान कराने तथा रामचरण यादव ने सीमांकन करानें संबंधी आवेदन दिया। जनसुनवाई के दौरान उप संचालक निशक्त जन कल्याण राजीव गुप्ता, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, तहसीलदार बांधवगढ़ श्री चिरामन, एसएलआर संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई मे कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्या
Advertisements
Advertisements